उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले में बीती रात हुए गोली काण्ड के मामले में कोतवाली व एसओजी की सयुक्त टीम ने चौबीस घण्टे के अंदर ही मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताते चले की बीती रात लगभग दस बजे पीरनपुर मोहल्ला निवासी नईम पुत्र स्व0 लल्लन को मोहल्ले के ही सैकी उर्फ रज्जू कबाडी ने अपने साथी शिवम सिह स्व0 जुगराज सिह निवासी मवई थाना हुसेनगंज के साथ मिल गोली मार दी थी।
गोली लगने से नईम गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसको जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहाँ भी हालत ठीक न होने पर उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। उधर इस घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि गोली काण्ड के दो आरोपियो को कोतवाली व एसओजी की सयुक्त टीम ने चौबीस घण्टे के अन्दर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
