उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर को 154वें जयंती समारोह के अवसर पर एक अक्टूबर को *स्वच्छता ही सेवा* कार्यक्रम के तहत एक घंटा श्रमदान करके साफ सफाई के क्रम में जनपद की समस्त नगर पालिकाओं / नगर पंचायतों के अंतर्गत सभी नगरीय निकायों के अन्तर्गत 174 वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें निकाय के कुल 1140 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है।

नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के अर्न्तगत “एक तारीख 01 घण्टा स्वच्छता के लिये श्रम दान” कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ०प्र० सरकार राकेश सचान नोडल अधिकारी प्रभु नारायण सिहं, आयुक्त गन्ना, सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी, राजकुमार मौर्य चेयरमैन, नगर पालिका परिषद फतेहपुर के अतिरिक्त जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एंव जनपदीय अधिकारियों द्वारा ताम्बेश्वर चौराहा के बगल में तथा अटल बिहारी पार्क के सामने श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।,

नगर पालिका परिषद, बिन्दकी के अर्न्तगत स्थित ज्वाला जी मन्दिर परिसर में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक बिन्दकी जय कुमार जैकी व अन्य जनप्रतिनिधियों, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, बिन्दकी, अधिशाषी अधिकारी एंव अन्य सफाई कर्मियों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है। नगर पंचायत, खखरेरू के अर्न्तगत रामनगर वार्ड में विधायक खागा कृष्णा पासवान के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र केशरवानी सहित नगर पंचायत, अधिशाषी अधिकारी द्वारा रामनगर वार्ड में श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है।

नगर पंचायत, खागा के अर्न्तगत “एक तारीख 01 घण्टा स्वच्छता के लिये श्रम दान” कार्यक्रम में वार्ड न0-05 व 10 में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिहं नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी लालचन्द्र मौर्य, सभासदों द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है। उपरोक्त के अतिरिक्त “एक तारीख 01 घण्टा स्वच्छता के लिये श्रम दान” कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के सफाई अभियान का पर्वेक्षण सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी द्वारा करते हुऐ ताम्बेश्वर मंदिर चौराहा के बगल में तथा अटल बिहारी पार्क के सामने श्रमदान किया गया। इसी प्रकार धीरेन्द्र प्रताप अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप, नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के द्वारा ताम्बेश्वर मंदिर चौराहा के बगल में तथा अटल बिहारी पार्क के सामने श्रमदान किया गया है तथा नगर पालिका परिषद, फतेहपुर के सभी वार्डो के सभासदों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में सफाई कर्मियों के साथ श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है।

इसी प्रकार जनपद के अन्य नगर पंचायतों में “एक तारीख 01 घण्टा स्वच्छता के लिये श्रम दान” कार्यक्रम का संचालन किया गया है। जिसमें निकाय के अध्यक्षों, सभासदों एंव अधिशाषी अधिकारी के माध्यम से श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया है। उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद की सभी निकायों के 174 वार्डो में उक्त सफाई अभियान पूरे दिन चलाया जायेगा। साथ ही साथ जनपद के अन्य विभागीय अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भी “एक तारीख 01 घण्टा स्वच्छता के लिये श्रम दान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रमदान किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By