उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में वानिकी नववर्ष 2023-24 के अवसर पर फतेहपुर वन एवं वन्यजीव प्रभाग द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश पांडे, अपर जिला जज प्रथम व नित्या पांडे, सचिव विधि प्रकोष्ठ सेवा फतेहपुर उपास्थित रहे वा विशिष्ठ अतिथि के रुप में विद्या भूषण रावत, समाजसेवी वा पर्यावरणविद्, मोहम्मद आसिफ (एडोकेट) अध्यक्ष कन्या फाउंडेशन, धीरज कुमार प्रदेश अध्यक्ष, कन्या फाउंडेशन उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम डीएफओ रामानुज त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया व प्रदर्शनी के माध्यम से वन विभाग के सम्पूर्ण कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया एवं जानकारी दी। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में आए आम जनमानस को पर्यवरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के प्रति गहन चिंता व्यक्त करते हुए आम जनमानस से वन विभाग के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की अपील की । इस अवसर पर अन्य अतिथि गण द्वारा वन एवं वन्यजीव के सरंक्षण, उनकी महत्ता वा मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के विषय पर अपने विचार रखे।
इस मौके पर RO फतेहपुर आर एल सैनी, RO खागा सच्चिदानंद, RO अमौली विवेकानंद गुप्ता, RO खखरेरू विवेक शुक्ला वा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
