उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 बाईपास पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक चालक को टक्कर मारता हुआ निकल गया था। घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया था। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गढ़ाई मोहल्ला निवासी जगत पाल का 45 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह व जय नरेश उर्फ लाला 19 सितम्बर को बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जब वह खागा एनएच 2 बाईपास पर पहुंचे तभी अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया था। घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने रोहित की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वहाँ से कल लखनऊ इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By