उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी व ललौली थानां क्षेत्र के सरहद पर राम गंगा नहर में पाँच दिन से गायब बृद्ध का शव मिलने की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गाँव निवासी स्व. जमुना प्रसाद का 64 वर्षीय पुत्र तरकेशुर शुक्ला 29 सितम्बर को घर से राम गंगा नहर में नहाने के लिए गया था। उसके बाद से वह वापस घर नही लौटा परिजनों ने काफी खोजबीन किया उसके बाद भी कुछ पता नही चल रहा था। जिसका शव राम गंगा नहर में बिंदकी और ललौली थानां क्षेत्र के बॉर्डर पर मिला। सूचना मिलते परिजनों ने जाकर शव की शिनाख्त किया तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भतीजे दिनेश शुक्ला ने घटना की जानकारी दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
