उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम शिक्षा क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय अहिंदा में आयोजित वार्षिक समारोह एवं खेलकूद प्रतियोगिता उत्साह, उमंग और नवाचार का संगम बनकर उभरी। कार्यक्रम में आधुनिक तकनीक, टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) और नवाचारी शिक्षण पद्धतियों का प्रभावी प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे विद्यालय ने जिले में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर ली है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में यह विद्यालय किसी भी निजी विद्यालय से कम नहीं दिखा। समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नाट्य मंचन ने उपस्थित अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। नाटकों के माध्यम से बच्चों ने शिक्षा के महत्व और बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का सशक्त संदेश दिया साथ ही धूम्रपान, शराब जैसे सेवन करने का भी नाट्य के माध्यम से जागरूक किया गया। गांव और दूर-दराज से पहुंचे अभिभावकों व ग्रामीणों ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विद्यालय परिवार की ओर से अभिभावकों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया, वहीं विद्यालय की रसोइयों को साड़ी व स्वेटर भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को टिफिन व पेन देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पहुंची कमल कन्नौजिया एआरपी भी बच्चों की खूब सराहना की उन्होंने बताया कि विद्यालय के बच्चे प्रतिभाशाली है हमारे सभी परिषदीय विद्यालय अब किसी मॉडल विद्यालय से कम नहीं हैं। प्रधानाध्यापिका शाहीन जमाल ने कहा कि विद्यालय के बच्चे जिले स्तर की कई प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। आने वाले समय में भी बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजें जिससे छात्र आगे बेहतर शिक्षा पा सकें साथ ही यदि संसाधनों का सही उपयोग और शिक्षकों की लगन हो, तो सरकारी विद्यालय भी शिक्षा का आदर्श मॉडल बन सकते हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

