उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विधायक एवं लोकसभा पर्वेक्षक का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत टोल प्लाजा पुरइन मोड़ के पास किया। स्वागत पश्चात कार्यकर्ता उन्हें कार्यक्रम स्थल पटेल सेवा संस्थान लेकर आए। विधायक सिराथू ने सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद करते हुए आगामी चुनाव के लिए पूरी ऊर्जा से तैयार रहने को कहा। इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जातिवार जनगणना भारत में जाति आधारित भेदभाव और असमानता को दूर करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जातिवार जनगणना से सरकार को यह समझने में मदद मिलेगी कि देश में विभिन्न जातियों की स्थिति क्या है और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार द्वारा जारी किए गये जातिवार जनगणना के आँकड़ों पर बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। विधायक सिराथू ने बढ़ती बेरोजगारी के संबंध में वर्तमान भारतीय जानता पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारी को कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। हर वर्ष २ करोड़ रोजगार के झूठे वायदे पर उन्होंने कहा कि सरकार केवल चुनावी घोषणाओं में लगी हुई है, लेकिन वास्तव में कोई काम नहीं कर रही है। महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए विधायक ने इसे महज चुनावी शिगूफा बताया ।

इस दौरान विधायक के साथ फ़तेहपुर लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हफ़ीज़ मोबिन, सह प्रभारी बाबूराम पटेल, जिलाध्यक्ष वृंदा पटेल, मीडिया प्रभारी अनूप पटेल, प्रदेश सचिव युवा मंच दीपक पटेल, महिला ज़िला अध्यक्ष सुशीला सिंह, युवा अध्यक्ष विमल यादव, कमलेश पटेल, चंद्र भान सोनकर, धरमपाल पटेल, राजेंद्र पटेल जितु पटेल आदि अन्य मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share