उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में वाहनों से उपखनिजों का अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग/हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की जाँच के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 04 अक्टूबर, 2023 को तीन टीम जिसमे उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी खागा, उप जिलाधिकारी बिन्दकी, खनन अधिकारी फतेहपुर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन), यात्रीकर अधिकारी के द्वारा जनपद के तीन प्रमुख मार्गो क्रमशः ललौली-बॉदा रोड़, गाजीपुर-बहुआ रोड़ एवं चौडगरा रोड़ में उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जाँच की गई। ललौली-बाँदा रोड़ पर लगायी गयी जॉच टीम द्वारा 100 उपखनिज लदे वाहनों की जॉच की गई, गाजीपुर – बहुआ रोड़ पर लगायी गयी जॉच टीम द्वारा 80 उपखनिज लदे वाहनों की जाँच की गई तथा चौडगरा रोड़ पर लगायी गयी जॉच टीम द्वारा 70 उपखनिज लदे वाहनों की जाँच की गई। उक्त सभी मार्गों (ललौली-बॉदा रोड़, गाजीपुर-बहुआ रोड व एवं चौडगरा रोड़) पर कुल 37 वाहनों पर निर्धारित क्षमता से अधिक उपखनिज परिवहन करने वाले, नंम्बर प्लेट के साथ छेड़-छाड़ करने वाले एवं बिना हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट चलने वाले वाहन पकडे गये। इस प्रकार अनियमितता पाये जाने पर कुल 37 वाहनों मे से 08 ओवरलोड वाहनों में नोटिस निर्गत कर कार्यवाई की गयी है एवं 29 वाहनों के विरूद्ध बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट तथा नम्बर प्लेट से छेड़-छाड करने के कारण कार्यवाई की गई। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि वाहन स्वामियों / चालकों द्वारा किसी भी दशा में उपखनिजों का अवैध परिवहन / ओवरलोडिंग एवं वाहनों की नम्बर प्लेट से छेड़-छाड़ न किया जाये, यदि जाँच के समय वाहनों में इस प्रकार की अनियमितता पायी जाती है वाहन स्वामियों/चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाई करते हुये प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जायेगी। अवैध परिवहन / ओवरलोडिंग / वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट इत्यादि की जॉच सम्बन्धी कार्यवाई निरन्तर जारी रहेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share