उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में साइबर अपराधों पर रोक-थाम तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु अक्टूबर माह को वैश्विक स्तर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरुकता माह (National Cyber Security Awareness Month – NCSAM) के रूप मे मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशनानुसार साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा होटल रामाडियन में आयोजित किये गये जागरूकता एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा सम्लित होकर संयुक्त सेमिनार का आयोजन किया गया।
इसका उद्देश्य बैंक के कर्मचारियों व ग्राहकों के बीच साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और सुरक्षित आनलाइन बैंकिग का परिवेश प्रदान करना है। आम लोगों को पूर्ण जानकारी न होने और उनके द्वारा सावधानी न बरतने के कारण वे साइबर अपराधियों की गिरफ्त में आ जाते हैं। प्रभारी साइबर क्राइम सेल निरीक्षक मोहम्मद कमर खान, मुख्य आरक्षी बीएल सिंह व आरक्षी प्रवीन सिंह द्वारा गोष्ठी में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के 77 शाखाओं से उपस्थित शाखा प्रबन्धक व अन्य कर्मचारियों को साइबर अपराध से बचाव की बारीकियों से अवगत कराया गया
वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध, ओटीपी फ्राड, एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करना, लोन फ्राड, सेक्सटार्शन फ्राड, सोशल मीडिया फ्राड, कस्टमर केयर फ्राड, व्हाट्सएप व टेलीग्राम से सम्बन्धित साइबर फ्राड आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। अपने सम्बोधन में प्रभारी साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार एवं उनसे सुरक्षित रहने के उपायों पर प्रकाश डाला गया तथा बताया गया कि अपनी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स आदि कभी भी किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। किसी भी अनअधिकृत ऐप को इंस्टॉल नहीं करना चाहिए तथा किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल करते समय पूर्ण सतर्कता बरतनी चाहिए। किसी भी कार्य के लिए उसे आर्गेनाइजेशन की ऑफिशल वेबसाइट का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए। मोबाइल या ईमेल पर आए अनाधिकृत लिंक पर क्लिक न करें। एटीएम का उपयोग भी अत्यंत सावधानीपूर्वक किया जाना चाहिए। इन अपराधों के प्रति आम जनमानस व बैंक ग्राहकों को भी जागरूक करने व उनकी मेहनत की कमाई बचाने हेतु बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदीप कुमार इक्का द्वारा सभी बैंक कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये गये।
क्षेत्रीय प्रबन्धक व साइबर सेल टीम द्वारा इस हेतु सभी शाखाओं में जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट व राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नं0 1930 व वेबसाइट https://cybercrime.gov.in को बैंक के नोटिस बोर्ड या सुलभ दृश्य जगह पर लगवाने हेतु भी निर्देशित किया गया जिससे की आम जनमानस में उक्त हेल्पलाइन नम्बर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी फैलाई जा सके। उक्त कार्यक्रम में बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदीप कुमार इक्का, आशीष राय मुख्य प्रबन्धक बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक, फतेहपुर व उक्त बैंक के तीन सौ से अधिक शाखा प्रबन्धक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की गयी तथा उच्चाधिकारीगणों व साइबर क्राइम सेल टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
