उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा फतेहपुर के वर्तमान सांसद नरेश उत्तम पटेल सोमवार को जहानाबाद क्षेत्र के बिरनई गांव पहुंचे। उन्होंने 11 दिन पहले हत्या का शिकार हुए वृद्ध के परिजनों से मुलाकात किया। उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पूरी मदद की जाएगी तथा कानूनी मदद भी दिलाई जाएगी और न्याय दिलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार बिरनई गांव में सोमवार को दिन में करीब 11:00 बजे समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्तमान में जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल तमाम समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने बिरनई गांव में 11 दिन पहले हत्या का शिकार हुए काली शंकर पटेल उम्र लगभग 60 वर्ष के दोनों पुत्रों दयाशंकर पटेल तथा शिव शंकर पटेल से मिलकर घटना पर दुख जताया। उन्होंने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और किसान बीमा सहित सभी आर्थिक लाभ दिलाने की बात कही। इसके अलावा कानूनी रूप से भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि बिरनई गांव में 11 दिन पहले काली शंकर पटेल की पड़ोसी अंशु अवस्थी ने डंडों से पीट कर हत्या कर दी थी। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वर्तमान में फतेहपुर के सांसद नरेश उत्तम पटेल के साथ सपा नेता महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवमई कुश वर्मा, सपा नेता धर्मपाल सिंह पटेल, कमलेश वर्मा राजेंद्र सिंह पटेल उर्फ पप्पू वर्मा, अनवर यादव साहिल मंसूरी हबीब कुरैशी अनीश प्रधान अंबुज उत्तम इजहार उद्दीन अभिषेक उमराव सरस मोहन उत्तम अशोक सचान आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
