उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद क्षेत्र में बीती रात कस्बे के अमौली रोड पर स्थित क्रस्ट कैरियर इस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर सहित अलग अलग स्थानो से अज्ञात चोर दरवाजे का कुण्डा तोड़ कर तीन बैटरा पार कर ले गये। भुक्त भोगी की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद कानपुर नगर के थाना सजेती के गाँव बरीपाल निवासी अनुज कुमार ने दी गई तहरीर में स्पष्ट किया है कि वह बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव बेत्ता निवासी रामनाथ के कस्बा जहानाबाद में अमौली मार्ग में स्थित मकान में किराये पर क्रस्ट कैरियर इस्टीट्यूट कोचिंग सेंटर का संचालन करते है जिसमें रविवार की रात अज्ञात चोर लोहे के दरवाजे का कुण्डा तोड़ कर बैटरा पा कर ले गये हैं। इसी तरह कोचिंग सेंटर के बगल में दुर्गेश उत्तम के दरवाजे का कुण्डा काट कर घर के अंदर से चोर बैटरा पार कर ले गये। इसके बाद चोर अमौली मार्ग पर स्थित कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला दारागंज निवासी ताहिर के रॉयल गेस्ट हाउस से गेट का ताला तोड़ कर बैटरा की चोरी कर ले गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के सीसीटीवी के फुटेज खगालने पर चोर कैद हो गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
