उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण का उद्घाटन कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डा० इश्तियाक अहमद द्वारा नगरीय प्र0स्वा0केंद्र विनोवा नगर में किया गया। उद्घाटन के समय डॉ0 सुरेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० राजेन्द्र कुमार वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ0 पी०बी० सिंह नोडल अधिकारी एन0यू0एच0एम0 डॉ0 दीपी जोसेफ, एस0एमपओ0एन०पी०एस०पी० यूनिट प्रतिनिधि यूनीसेफ, यू0एन0डी0पी0, यू०पी०टी०एस०यू0 एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डा० सुरेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी फतेहपुर द्वारा अवगत कराया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष का मुख्य उद्देश्य 0-5 वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और लक्षित गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है साथ ही अभियान के दौरान मिजिल्स रुबेला उन्मूलन के दृष्टिगत विशेष रूप से एमआर-1 एवं 2 के साथ पी०सी०वी० एवं एफ०आई०पी०पी०-3 खुरॉक के कवरेज में सुधार के साथ-साथ डी०पी०टी०- 1 बूस्टर एवं डी०पी०टी० -5 वर्ष एवं टी०डी० 10 व 16 वर्ष कवरेज पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के सम्बन्ध में निम्न जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का समय-प्रातः 09:00 से अपरान्ह 04.00 बजे तक, लक्षित 0-1 वर्ष के बच्चों की संख्या-11270, लक्षित 1-2 वर्ष के बच्चों की संख्या-7648, लक्षित 2-5 वर्ष के बच्चों की संख्या-6069, लक्षित गर्भवती माताओं की संख्या-3996, बैठक के अन्त में कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी कि टीकाकरण से वंचित अथवा छूटे हुये बच्चों को प्रत्येक दशा में अभियान के दौरान शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित कराया जाय।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
