उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थानां क्षेत्र के बक्सर गाँव के मोड़ एनएच 2 पर रोड किनारे खड़ी रोड वेज़ की बस में पीछे से बाइक चालक जाकर टककरा गया। जिसमे बाइक पर सवार भाई बहन दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी हाइवे पेट्रोलिंग को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंच कर अपने वाहन से घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थानां क्षेत्र के जगत पुरवा आदिल गाँव निवासी जीवन लाल का 23 वर्षीय पुत्र अभिनेश व उसकी 24 वर्षीय बहन कल्पना दोनों बाइक पर सवार होकर कानपूर जनपद के सरसौल जा रहे थे। तभी रास्ते मे कल्यानपुर थानां क्षेत्र के बक्सर गाँव के मोड़ एनएच 2 पर रोड किनारे खड़ी रोड वेज़ की बस में पीछे से जाकर टककरा गए। जिसमे दोनों घायल हो गए तो घटना की जानकारी हाइवे पेट्रोलिंग को हुई तो मौके पर पहुंचे डॉक्टर भरत अपने वाहन से घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और घायलो को भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By