उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गाजीपुर बिजईपुर मार्ग के निर्माण के लिए आज सत्याग्रह के आठवें दिन जिले के जिम्मेदारो की व्यवस्था से दुखी होकर सत्यगृहियो ने अपने सर के बाल मुड़वा दिये। बाल मुड़वाने वालो में सड़क संघर्ष समिति सयोजक धर्मेंद्र दीक्षित, किसान नेता शुभम द्विवेदी, ओंकार जगरूप निषाद, बेनी माधव, राजेंद्र, होरीलाल, संदीप, छोटेलाल, ओम नारायण ओंकार द्विवेदी, मानु शुक्ला नरैनी निपेश आदि लोगो रहे।

वही आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक के असोथर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने मासिक बैठक में अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात कर निर्णय लिया है कि कल नरैनी में चल रहे सत्याग्रह आंदोलन को धार देने के लिए सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक प्रवीण पाण्डेय का कंधे से कन्धा मिलाकर साथ चलने की बात कही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share