मेरठ में एक होनहार बेटी का कारनामा देखने को मिला ।जहां पिता को मेहनत करता देखकर बेटी ने बना डाली अनोखी सोलर कूलिंग बेल्ट। मेरठ में एमआई की के अटल इन्नोवेशन सेंटर में बीकॉम की छात्रा आंचल ने बनाया सौर ऊर्जा संचालित पानी ठंडा करने का अनोखा उपकरण। कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है यह वाक्य सत्य साबित करके दिखाया मेरठ की एमआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली आंचल ने। एमआईटी कॉलेज के मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि आंचल महाराज की में रहने वाले अपने पिता के पास रहकर पढ़ाई कर रही है यहां पर पेट्रोल पंप पर कार्य करते हैं अपने पिता को तेज दोपहरी में पेट्रोल पंप पर कार्य करते हुए देखा और गर्मी में मौके पर ठंडा पानी भी नहीं था बोतल का ठंडा पानी पास में रखते थे पर कुछ ही देर में पानी गर्म हो जाता इसी बात से आहत होकर आंचल ने बना डाला अनोखी वाटर कूलिंग बेल्ट।
महाराष्ट्र में पढ़ाई कर रही मेरठ के एमआईपीटी अटल इनोवेशन सेंटर से जुड़ी आंचल में जब अपना अपने इस प्रयोग को लेकर अमेरिका ने उसे बुलाया और उपकरण बनाने की चीजें मुहैया कराई। उपकरण बनाने में लगभग 4000 का खर्चा है जो कि संस्थान ने ही वहन किया है।

By