उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा विकास खण्ड ऐरायां में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल के नेतृत्व में श्रुत लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और इस प्रतियोगिता में विकास खण्ड के 100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। खागा तहसील क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र ऐरायां के खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार पाल ने बताया कि बच्चों में प्रारंभिक स्तर पर भाषा संबंधी कौशलों के विकास के दृष्टिगत विद्यार्थियों में शब्द लेखन में शुद्धता और लेख कार्य में गति के कौशल के विकास को प्रोत्साहित करने हेतु हिंदी भाषा में श्रुत लेख प्रतियोगिता तथा अंग्रेजी भाषा में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। और इन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तरों में किया गया। प्रथम स्तर प्राथमिक वर्ग (कक्षा 3 से 5) तथा इन्होंने बताया कि द्वितीय स्तर उच्च प्राथमिक वर्ग (कक्षा 6से 8) के विद्यार्थियों का रहा। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक छात्र तथा कंपोजिट विद्यालय से 2 छात्र सम्मिलित हुए। और इस प्रतियोगिता के आधार पर चार बच्चों का चयन किया जायेगा जो जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन में विकास खण्ड के ए आर पी कृष्ण वीर सिंह, अजय सिंह, डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र, राम प्रसाद, उदय भान जायसवाल का सहयोग प्राप्त हुआ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By