उत्तर प्रदेश फतेहपुर। जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मन्दिर के समीप एनएच 2 पर अज्ञात वाहन फेरी कर रहे युवक को टक्कर मारता हुए निकल गया।जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद के महराजगंज थानां क्षेत्र के सरसौल मदारी खेड़ा गाँव निवासी पीरू का 23 वर्षीय पुत्र जान मोहम्मद जो फेरी कर सिन्दूर बेचा करता था। वह फेरी करने जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के महिचा मंदिर आया हुआ था। तभी एनएच 2 पर कोई अज्ञात वाहन उसको टककर मारते हुए निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के साले जावेद व चाचा हुसैन ने बताया मृतक की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी वही मौत की खबर मृतक के परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी यास्मीन का रोरोकर हाल बेहाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
