उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बकंधा मोड एनएच 2 में गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमें भाई बहन व भांजा, भाजी घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहा मामा व मासूम भांजा की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया। रास्ते में मामा की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षंेत्र के चखेडी गांव निवासी मोहम्मद जावेद का 25 वर्षीय पुत्र आसिफ उर्फ साहेब आलम अपनी सोलह वर्षीय बहन साजिया एवं दो वर्षीय भांजा हमजा पुत्र शहनवाज निवासी लाला बाजार व पांच वर्षीय भांजी कैनाथ के साथ मोटर साइकिल से शहर आ रहे थे बताते है कि जैसे ही यह लोग कोतवाली क्षेत्र के बकंधा मोड एनएच 2 पर पहुचे तभी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे मामा, बहन साजिया व मासूम भांजा गम्भीर रूप से घायल हो गये जब कि भांज कैनाथ को मामूली चोट आयी। घायलो को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने मामा भांजा की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया वही रास्ते में आसिंफ उर्फ साहबेआलम की मौत हो गयी जब कि मासूम भांजा जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। उधर साजिया का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By