उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस ने चोरी व लूट के अन्तर्जनपदीय गिरोह के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी व लूट का माल विक्रय के रुपया 50,000/- एवं गुटखा पान मसाला, सिगरेट की बरामदगी की है। थाने की पुलिस द्वारा इजुरा मोड पर चेकिंग के दौरान दो आरोपी पप्पू पुत्र अब्दुल सलाम एवं इबरान पुत्र अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट व चोरी से सम्बन्धित माल 50,000 रुपए एव चोरी का पान मसाला व सिगरेट की बरामदगी कर विधिक कार्यवाई कर रही है। पीड़ित अरविन्द साहू पुत्र संतोष साहू निवासी वार्ड न0 12 कस्बा हथगांव थाना द्वारा थाने पर दी गई तहरीरी 13 अक्टूबर की रात उनकी दुकान का सटर तोड़कर लगभग 50,000 /रुपये का पान मसाला आदि चोरी होने की घटना के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया और बादी कमलेश कुमार पुत्र कल्लू राम निवासी हंडारू का पुरवा (बेगांव) थाना सुल्तानपुर घोष द्वारा दी गई तहरीर पर सीमेंन्ट की दुनाक के गल्ले से बिक्री के रखें 1,00000 रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सुल्तानपुर घोष पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी तरह आसुतोष वर्मा पुत्र जगन्नाथ निवासी मुराई का बाग थाना डलमऊ जनपद रायबरेली द्वारा दी गई तहरीर गडरीयन मोड पर बाईपास से पैसे व आभूषण बन्दूक की नोक पर लूट लिये जाने के सम्बन्ध में थाना डलमऊ जनपद रायबरेली में पंजीकृत किया गया था। आरोपी शातिर प्रवित्ति के है जिन पर करीब एक दर्जन आपराधिक अभियोग पंजीकृत है। आरोपी गिरोह बनाकर चोरी एवं लूट की घटना कारित करते है। गिरफ्तार आरोपी थाना सु०घोष से आपराधिक अभियोग में वांछित अपराधी भी है। गिरफ्तार पप्पू द्वारा अपने साथी अक्तर के साथ जनपद रायबरेली में सर्राफा व्यवासी से लूट की घटना करना स्वीकार किया गया। वही थानां क्षेत्र के इजुरा गांव निवासी अक्तर पुत्र अनवर उनका साथी फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By