उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा स्थित श्रीराम इंडस्ट्रियल टायर फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर गैस वापसी होने पर अचानक आग लग गई। जिसमें काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार सौंरा स्थित टायर फैक्ट्री में आज दोपहर लगभग तीन बजे ब्वालर से गैस वापसी आते समय अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच मौके पर काम कर रहे सत्यराम पुत्र साधूराम (43) निवासी मढ़वा थाना बसई, कप्तान पुत्र रामचरन (25) निवासी मिश्री थाना मटसेना, बलराम पुत्र देवराज (45) निवासी बुड्ढा कोरा थाना नगला सिंघी, प्रेमचंद्र पुत्र अरविंद (45) निवासी मढ़वा जिला फिरोजाबाद एवं कूपल पाल पुत्र कप्तान सिंह (28) निवासी ईधोन थाना फतेहाबाद जिला आगरा बुरी तरह झुलस गये।

उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और सभी झुलसे मजदूरों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share