उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी मथइयापुर के समीप शुक्रवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के समदा सहोदरपुर गांव निवासी चंद्र किशोर का पुत्र रवि पंजाब में नौकरी करता था। बताते हैं कि दुर्गा पूजा के पर्व पर वह छुट्टी लेकर घर आ रहा था। शाम को आने पर वह सीधे अपने मौसा संतलाल निवासी कैथनपुरवा पहुंचा। जहां वह मौसेरे भाई रंकित के साथ मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था। जैसे ही यह लोग लकड़ी मथइयापुर के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे रवि की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि रंकित बुरी तरह घायल हो गया। घटनास्थल पहुंची सरकारी एंबुलेेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By