उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन गांव के जंगल से रविवार की सुबह एक 75 वर्षीय बुजुर्ग तांत्रिक का शव पुलिस ने बरामद किया। वृद्ध के शरीर पर चोंट के निशान मिले हैं। जिससे बुजुर्ग की हत्या कर जंगल मे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के अलावा फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं। एसपी ने चार टीमों का गठन कर खुलासे के लिए लगाया है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सेमौरी गांव निवासी 75 वर्षीय दुलारे पाल सन्यासी थे। वह आसपास क्षेत्र में घूम-घूम कर तांत्रिक का काम करते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन गांव के लोगों ने उन्हें गांव के बाहर एक चाय-नाश्ते के दुकान पर देखा था।

रविवार सुबह गांव के लोग जंगल की ओर नित्यक्रिया के लिए गए थे। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगल की झाड़ियों के बीच तांत्रिक दुलारे का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। बुजुर्ग के शरीर में गहरे चोटों के निशान थे। जिससे ग्रामीणों में हत्या कर तांत्रिक का शव जंगल में फेके जाने की चर्चा रही। ग्रामीणों द्वारा जंगल में शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। इस पर पुलिस अधीक्षक के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर नमूने एकत्र किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग तांत्रिक का हत्यायुक्त शव पुरइन के जंगल से बरामद किया गया है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By