उत्तर प्रदेश फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां मामा-भांजे की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के मवइया गांव निवासी छोटकू का 20 वर्षीय पुत्र सोनू अपने मामा मंजीत पुत्र सौखीलाल 40 वर्ष निवासी मर्दनपुर थाना बिंदकी गया था। बताते हैं कि आज दोनों बाइक से वापस गाजीपुर आ रहे थे। जैसे ही यह लोग सदर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर के समीप पहुंचे तभी ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई जिससे दोनों घायल हो गये। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव निवासी महादेव का 25 वर्षीय पुत्र सूरज बाइक से ललौली कस्बा आ रहा था जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मामा-मांजे की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By