उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के दलिप्यर ग्राम पंचायत में हर वर्षों की भांति इस बार भी ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंम्भ समाज वादी पार्टी के सदर विधाक चंद्रप्रकाश लोधी ने पहलवानो का हाथ मिलवाकर किया।

बारिश का मौसम होने के बाद भी पहलवानो के दावंपेच देखने वालों की भीड़ में कोई कमी नही थी। दंगल की शुरुआत स्थानी पहलवानो से होकर गैर जनपद से चलकर आये पहलवानो ने अपना हुनर दिखाया। लम्हेटा निवासी ननकई पहलवान ने दतिया निवासी महेश पहेलवान को पराजित कर 21 हजार का पुरस्कार प्राप्त किया। नेपाल निवासी लकी फाफा पहेलवान व कालू पहेलवान निवासी हरियाणा की कुस्ती बराबर पर छुटी दोनो को 11 + 11 का पुरस्कार कमेटी द्वारा दिया गया। वही लम्हेटा निवासी श्रीराम पहेलवान ने कुस्ती जीत कर 21 हज़ार का पुरस्कार प्राप्त किया।

By