उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज चेतना पत्नी अरुण कुमार निवासी ग्राम काशीदासपुर टिकरी पोस्ट अल्लीपुर भादर निवासी मरीज को डिलवरी के उपरांत रक्त स्त्राव होने के कारण रक्त की कमी हो गयी, जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त समूह की आवश्यकता बताई जिले में रक्त की कमी के चलते ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव रक्त न उपलब्ध होने के कारण मरीज के तीमारदार मरीज पति अरुण कुमार काफी परेशान थे। केस की जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी को होते ही केस की जांच कर केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस ग्रुप में डालते ही समाजवादी पार्टी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव फूल सिंह मौर्य जो कि रक्तदान के लिए तैयार हो गए और रक्तकेन्द्र पहुचकर मरीज चेतना के लिए अपना पाचवा रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम की सेवा भाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार मरीज के पति ने सर्व फार ह्यूमैनिटी के सेवा भाव की प्रशंसा की और देवर राकेश ने अपना पहला रक्तदान किया। जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, शोभित सिंह रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून व कंचन उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By