उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थानां क्षेत्र के सेमरा मानापुर स्थित अंबेडकर ग्रामीण स्टेडियम में लेदर गेंद से होने वाले प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने फीता काट कर किया। इसके बाद उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों का परिचय कराया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स अकैडमी फतेहपुर के खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑनलाइन स्कोरिंग की जा रही है। सुपर किंग हथगाम की ओर से शहबाज अहमद ने 11 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 20 गेंद पर 78 रन बनाकर बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों को रोमांच से भर दिया। व्यवस्थापक अमित मौर्य द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को सेमरा मानापुर स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में जाने-माने कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अंग है। खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। इससे न केवल शारीरिक फिटनेस बरकरार रहती है बल्कि मानसिक रूप से भी खिलाड़ी स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है। इससे हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी विभिन्न खेलों में पारंगत होकर प्रदेश एवं देश स्तर पर अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी समझ, तालमेल एवं सद्भावना का भी विकास होता है। दी गई जानकारी के अनुसार लेदर बॉल से होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में एफसीए इलेवन स्पोर्ट्स अकैडमी फतेहपुर, लैंगर स्पोर्ट्स अकैडमी, सुपर किंग हथगाम, एफसीए, टीम ऐरायां, अशरफ इलेवन कौशांबी सहित आधा दर्जन टीमें टाइम भाग ले रही हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में प्वाइंट के आधार पर पांच-पांच मैच खेलकर जो टीम सर्वाधिक बार जीतकर अंक हासिल करेगी, वही टॉप वन एवं टॉप सेकंड टीम फाइनल खेलेगी। उद्घाटन समारोह में शादाब कमर, शादाब अहमद, विनय गौतम, शहबाज अहमद, रमेश मौर्य, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद लारेब आदि अनेक लोग मौजूद रहे। शहबाज ने 11 बॉल पर पूरा किया अर्धशतक 20 बॉल में 78 रन ऐरायां चैलेंजर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 127 रन बनाए।शहबाज अहमद, राजा, राबाड़ा ने 2-2 विकेट लिया। सुपर किंग हथगाम की ओर से खेलते हुए शहबाज अहमद ने धुआंधार बैटिंग करते हुए मात्र 11 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह 20 बॉल तक खेले लेकिन दर्शकों को रोमांचित करते हुए 78 रन ठोक दिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सद्दाम ने 6 गेंद पर 18 तथा शोएब ने 8 गेंद पर 15 रन बनाए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
