उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले में आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में गतिविधियां तेज होने लगी हैं। राष्ट्रीय लोक दल भी इस लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभाने के लिए मैदान में रंग दिखाती नजर आ रही है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी अपनी तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को अपराहन लगभग 12:00 बजे जयंत चौधरी पाकबड़ा पहुंचे, जहां पूर्व विधायक हाजी जाहिद हुसैन अंसारी द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, और कहा गया की राष्ट्रीय लोक दल वह पार्टी है जो सबको साथ लेकर चल रही है, लोकसभा चुनाव में जनता का भरपूर समर्थन मिलने जा रहा है, आज हमारे नेता पाकबड़ा पहुंचे हैं पाकबड़ा की जनता का प्यार मिल रहा है।

पाक़बड़ा के डिंगरपुर रोड स्थित आमिर धर्म कांटे पर पहुंचे, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का पाकबड़ा की आवाम द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता अभिनय चौधरी, युवा नेता मनोज चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फिजा उल्लाह चौधरी, पाकबड़ा चेयरमैन पद प्रत्याशी हाजी नासिर हुसैन, यामीन पहलवान, शाहनवाज मलिक, सय्यद राशिद अली, रौनक खान, रणवीर सिंह, शाहिद हुसैन, हाजी ताहिर हुसैन, सहित काफी तादाद में पाक़बडा के समाजसेवी एवं राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा कहा गया कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल को जनता अपना समर्थन दे रही है। जहां भी जा रहे हैं जनता का भरपूर प्यार उन्हें मिल रहा है। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में जिस तरह से जनता अपनी परेशानियों से जूझ रही है, उसको देखकर यही लगता है की जनता का शोषण हो रहा है, और कोई जनता की आवाज को नहीं सुन रहा। जनता ऐसे लोगों को कुर्सी से हटाने जा रही है, जो कुर्सी को अपनी जागीर समझ रहे हैं, राष्ट्रीय लोक दल जनता के साथ खड़ा है, और जनता राष्ट्रीय लोक दल के साथ खड़ी है।

किसान, मजदूर, और आम आदमी अब झूठ का सहारा लेने वाले लोगों को आईना दिखाने जा रहा है। जो लोग जनता के बीच जाकर झूठ बोलते हैं, अब जनता उनको आईना दिखाएंगी। और आने वाले लोकसभा के चुनाव में उनको बाहर का रास्ते जनता दिखाने जा रही है। पाक़बडा के वरिष्ठ राष्ट्रीय लोक दल नेता एवं पूर्व विधायक हाजी जाहिद हुसैन अंसारी द्वारा कहा गया कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी युवा हैं, और युवाओं की आवाज को सुनते हैं, हमारे नेता चौधरी चरण सिंह जो कि भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं उन्होंने जनता की आवाज को सुना था, जनता के दर्द को जाना था, और उन्होंने जनता की लिए ऐसी तमाम काम किये जिन को आज भी जनता भूल नहीं पायी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपने दादा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पद चिन्हों पर चल रहे हैं। जो हम सब के लिए और हिंदुस्तान के मुस्तकबिल के लिए एक अच्छी पहल होने जा रही है। मैं मानता हूं कि जयंत चौधरी का साथ युवाओं को अगर मिलता है, तो हमारा देश और हमारा प्रदेश एक मील का पत्थर के रूप में जाना और पहचाना जाएगा।
: – मुरादाबाद जंपाद से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
