उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में आवारा मवेशियों द्वारा फसलों का नुकसान करने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा काटा। आवारा मवेशियों को सामुदायिक शौचालय के बाउंड्री वॉल के अंदर बंद कर दिया। मामले की सूचना नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को दी गई। आवारा मवेशियों द्वारा फसलों का नुकसान करने से परेशान किसानों ने जमकर नारेबाजी किया। बिंदकी कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिंदकी, मीरखपुर, लंका रोड व केवटरा के रहने वाले तमाम किसानों के खेत बिंदकी कस्बे के समीप है। वर्तमान समय में खेतों में गेहूं लाही चना की फसल है।आवारा मवेशी रात दिन खेतों में घुसकर फसलों का भारी नुकसान कर रहे हैं। जिसको लेकर किसान परेशान है। इसी को लेकर बुधवार व गुरुवार की मध्य रात को तथा गुरुवार की सुबह तक किसानों ने आवारा मवेशियों को खेतों से निकलकर बिंदकी कस्बे के मोहल्ला पुरानी बिंदकी स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर के निकट बने नगर पालिका के सामुदायिक शौचालय के बाउंड्री के अंदर बंद कर दिया। आवारा मवेशियों को लेकर पीड़ित किसान गुरुवार की सुबह लगभग 10:00 बजे उसी स्थान के पास हंगामा काटते रहे। जमकर नारेबाजी भी की। कहा कि आवारा मवेशी लगातार फसलों का नुकसान कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन इस गंभीर समस्या को हल करने का काम नहीं कर रहा। इस मामले में नगर पालिका परिषद बिंदकी के सभासद आनंद सोनकर ने बताया की पीड़ित किसानों ने आवारा मवेशियों को नगर पालिका के सामुदायिक शौचालय के बाउंड्री वॉल के अंदर बंद कर दिया है। उन्होंने मामले की सूचना नगर पालिका के अधिकारियों को दे दी है। इस मौके पर सभासद महेंद्र साहू, सभासद प्रतिनिधि श्याम बाबू के अलावा किसान शिव सिंह, राम विशाल, हीरालाल, घनश्याम तथा झल्लू आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

