उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नगर कालोनी में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कालोनी परिसर में एकत्र होकर कार्यकत्रियों द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी की गई। उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर 7 मार्च तक हम लोगो की मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। आने वाली 8 मार्च को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां लखनऊ के लिए कूच करेंगी।
आंगनवाड़ी संघ की जिला उपाध्यक्ष रेहाना परवीन ने कहा कि कार्यकत्री और सहायिकाएं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और मानदेय के स्थान पर वेतनमान व पेंशन, ग्रेच्युटी, भविष्य निधि, 65 वर्ष में सेवानिवृत्ति सहित पोषण ट्रैकर के लिए मोबाइल फोन, डाटा भत्ता और ऑनलाइन कार्य हेतु 5जी मोबाइल आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई हैं। संयुक्त मोर्चा ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कर्मियों से गैर-विभागीय कार्य कराए जाते हैं और कई बार राजनीतिक कार्यक्रमों में भी जबरन लगाया जाता है, जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। चेतावनी दी गई कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
