उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में बृद्ध विकलांग तीन पहिया ट्राई साइकिल रिक्सा हाथ से चलाकर जा रहा था। जब वह मवई और बेला गाँव के बीच पहुंचा गभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसके रिक्से को टक्कर मार दिया। जिससे बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल बृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के कस्बे के छेवका मोहल्ला निवासी स्व. ननका का 72 वर्षीय पुत्र सीता राम थानां क्षेत्र के अमिल्या पाल गाँव अपनी पुत्री जानकी देवी के यहां अपनी विकलांग तीन पहिया ट्राई साइकिल से गया था।

वहां से जब वापस आ रहा था तभी मवई और बेला गाँव के बीच उसकी तीन पहिया साइकिल को तेज रफ्तार बाइक चालक UP 72 AF 1394 ने टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर से बृद्ध सीता राम गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थनीयो ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल बृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

