उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तत्वावधान में पार्टी के राज्य मंत्री परिषद सदस्य मोतीलाल एडवोकेट के नेतृत्व में फिलिस्तीन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के सम्बोधन में उप जिला अधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के राज्य मंत्री परिषद के सदस्य मोतीलाल एडवोकेट ने अपने दिए गए मांग पत्र में कहा है कि इस बात पर चिंता व्यक्त की कि गाजा पट्टी में इजरायल की बमबारी से 9000 से ज्यादा लोग औरतें बच्चे बूढ़े मारे जा चुके हैं। और भारत सरकार फिलिस्तीन की जनता के समर्थन में परंपरागत समर्थन की राजनीति को छोड़कर अमेरिका के पीछे जा खड़ी हुई है। इसका सबूत संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली में गांजा पट्टी पर आया प्रस्ताव है जिसमें मांग की गई कि वहां पर तत्काल युद्ध विराम किया जाए। और इन्होंने कहा कि भारत ने उसके समर्थन में वोट नहीं दिया बल्कि अमेरिकन राजनीति के पीछे खड़े होने का काम किया है। तथा इन्होंने कहा है कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की भारत सरकार अपनी वर्तमान नीति को बदले और फिलीस्तीन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करें। और गाजा पट्टी पर तत्काल युद्ध विराम घोषित किया जाए तथा 1967 की सीमाओं के अनुसार फिलीस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्वीकार करते हुए पूर्वी जे एरूसलम में उसकी राजधानी को मानता दी जाए। इस मौके पर पार्टी राज्य मंत्री परिषद के सदस्य मोतीलाल एडवोकेट जिला सचिव फुल चंद्रपाल सह सचिव राम प्रकाश राज्य परिषद सदस्य सुमन सिंह चौहान व रामचंद्र भैरव प्रसाद नेम सिंह एडवोकेट राम सुमेर सिंह यादव एडवोकेट विनोद कुमार एडवोकेट ज्ञानेंद्र सिंह एडवोकेट शिवनंदन छत्रपाल सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share