उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम महना में विगत चार दिन पूर्व एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से 30 वर्षीय राजगीर गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसकी मंगलवार की शाम कानपुर ले जाते समय मौत हो गई। बताते चलें कि महना गांव निवासी पुत्तन का पुत्र जितेंद्र राजगीर था। गांव के ही गुलाब सिंह नई कालोनी का निर्माण करा रहे थे। जिसमें वह काम कर रहा था। कालोनी के ऊपर से एचटी लाइन गुजरी है। काम करने से पूर्व जितेंद्र ने सप्लाई बंद कराने के लिए कहा। जिस पर गुलाब सिंह ने कहा कि लाइन बंद करवा दी है। जब वह काम करने लगा इसी बीच वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से मंगलवार को उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

