उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मालवा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर ओवर ब्रिज के ऊपर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक चालक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सराय शहजादा गांव निवासी मनीराम का 40 वर्षीय पुत्र कप्तान कानपुर जनपद में निवास करता है। वह त्यौहार के मौके पर गांव आया हुआ था और आज सुबह गांव निवासी धुन्नार के 20 वर्षीय पुत्र कौशल के साथ बाइक पर सवार होकर घूमने निकला था।

जब वह थाना क्षेत्र के अलीपुर ओवर ब्रिज पर पहुंचे तभी उनकी बाइक को रोड से गुजरा तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत कौशल को मृत घोषित करते हुए कप्तान की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए सरकारी एंबुलेंस से रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

