उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरु थानां क्षेत्र में चोरी हुई मोटर साइकिल को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा किया। आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के सधुआपुर गांव निवासी पीड़ित महेन्द्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोटर साइकिल न० UP71AE 5806 दरवाजे पर खडी थी जिसे आरोपी अपसर पुत्र अख्तर निवासी खरई थाना खागा चोरी करके ले जाते समय पीड़ित ने अरोपी अपसर को पकड़ लिया। और उसके कब्जे से चुराई हुई मोटर साईकिल को बरामद कर पीड़ित व ग्रामीणो ने आरोपी अपसर को चुराई हुई मोटर साईकिल सहित थाने लाकर कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाई कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

