उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की नगर पंचायत में रावण मैदान स्थित दो दिवसीय इनामी दंगल का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला कमेटी अध्यक्ष के के मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने फीता काट कर व पहलवानों को हाथ मिला कर किया। खागा नगर पंचायत रावण मैदान स्थित दो दिवसीय इनामी दंगल का शुभारंभ कराते हुए क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने बताया कि इस इनामी दंगल में जनपद सहित दिल्ली,मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर के लगभग दर्जन भर जनपदों के पहलवानो भाग लेते हैं। और इन्होंने बताया कि अपने पहलवानी हुनर दिखाकर लोगों का मनोरंजन कराते हैं।

हमारे देश में पहलवानी का शौक जमाने से चला आ रहा है। वही रामलीला कमेटी अध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां रामलीला के साथ साथ इनामी दंगल का आयोजन बुजुर्गों के जमाने से चला आ रहा है। उसी पद्धतियों को लेकर आज भी रावण बंध उपरांत परम्परागत तरीके से दंगल का आयोजन किया जा रहा है। और इन्होंने बताया कि यहां पर जनपद सहित आस-पास के पहलवान आते ही है। इसके अलावा दसियो जनपदों के पहलवान भाग लेते हैं। तथा इन्होंने बताया कि पहली जोड़ी मथुरा के विश्वजीत व दिल्ली के मोहन पहलवान के बीच हुई तत्पश्चात राजस्थान के भूकंप सिंह के चेलेंज पर फतेहपुर जनपद के लमएहटा पहलवान श्रीराम ने चेलेंज स्वीकार करते हुए भूकंप सिंह को पटखनी दिला कर जीत हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया। इसी प्रकार से अन्य जनपदों से आये हुए पहलवान ने अपनी कुस्ती दिखाई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, रामलीला कमेटी अध्यक्ष के के मिश्रा, राजाराम अग्रहरि, ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला सहित अन्य कमेटी सदस्य मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share