उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में मेला देखने गये लगभग 46 वर्षीय अधेड़ की अचानक तबियत बिगड़ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी अधिकांश निवासी सरबजीत सिंह का पुत्र अवधेश सिंह खागा कस्बे के मेले में आया था। बताते हैं कि देर शाम घूमते समय वह एक पान की गुमटी के पास पड़ी कुर्सी में बैठ गया। तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

