उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा नवागंतुक वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला ने कोयला भट्ठी संचालकों पर शिकंजा कसते हुए कई कोयला भट्ठियां ध्वस्त करा दिया। जिससे कोयला भट्ठी संचालकों में हड़कंप मच गया। खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत मर्दनपुर व नरौली एवं गहतो मऊ में काफी समय से अवैध तरीके से चल रही कोयला भट्ठियां के संचालित होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जे सी वी मशीन ले जाकर ध्वस्त करा दिया। बताया जाता है कि अवैध रूप से चल रहे कोयला भट्ठियों की सूचना होने पर हिदायत दिया गया था। लेकिन संचालन कर्ताओं द्वारा लगातार भट्ठी चलने की सूचना मिल रही थी जो बन्द होने का नाम नहीं ले रही थी। जिसे टीम के साथ पहुंच कर ध्वस्त करा दिया गया। वही वन क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चल रही तीन कोयला भट्ठियों को जे सी वी मशीन ले जाकर ढहा दिया गया है। और इन्होंने बताया कि इस मौके पर टीम में वन दरोगा शेर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सतेंद्र सिंह,राजू ,कमलेश ,अनमोल, अशीष,सीताराम,इन्दबहादुर,रजनीस शर्मा मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share