उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के जगतपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मझलेपुर में नन्हे बच्चों द्वारा महिला सशक्तिकरण जागरूकता एवं यातायात माह को रैली सीओ डलमऊ अरुण कुमार नैवहार के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में बच्चों द्वारा लगाये गये “चुप्पी तोड़ो-खुलकर बोलो“ के नारों से विद्यालय परिसर गुंजायेमान रहा। साथ जगह-जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी महिलाओं को अपनी सुरक्षा व अपने अधिकारों को जानने के लिये प्रोत्साहित किया गया। रैली को हरी झडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत मुख्य अतिथि सीओ डलमऊ अरुण कुमार नैवहार ने स्थानीय लोगों, शिक्षको व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन के साथ ही यातायात माह को ध्यान में रखते हुये यह रैली निकाली जा रही हैं। सरकार का उददेष्य महिलाओं के साथ होने वाली आपत्तिजनक घटनाओं पर रोक लगाना, साथ ही उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना। साथ ही महिलाओं एवं बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रति भी जागरूक करना। जिससे कि महिलायें एवं बेटियां सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन की ओर अग्रसर हो सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर प्रियंका सिंह ने महिलाओं को मिलने वाली विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री सुकन्या सुरक्षा, जननी सुरक्षा की विस्तार से जानकारी दी। रैली के दौरान ग्रामीण महिलाओं को सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1090, वूमेन पावर 181, महिला हेल्पलाइन 108, एंबुलेंस 1076, सीएम हेल्पलाइन 112, पुलिस आपातकालीन सेवा 1098, हेल्प लाइन एवं 102 स्वास्थ्य सेवक संबंधित पप्लेंट भी वितरण किये गये। रैली में मखदुमपुर चौकी प्रभारी रवि कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक धर्मराज ,वरिष्ठ सहायक अध्यापिका पूनम सिंह, सहायक अध्यापक रामबाबू, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शबाना बानो, कोटेदार मोहम्मद तौफीक, ग्राम प्रधान मुन्ना, सेवा निर्मित मेजर राजेश यादव, अमर सिंह यादव सहित बडी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां भी मौजूद रही।
