उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र की नहर पटरी की झाड़ियो में अज्ञात महिला का सिर और हाथ कटा शव ग्रामीणों ने पड़ा होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया था। पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला के दो जेठ व भतीजे को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सर, हाथ व हत्या में प्रयुक्त बांका, मोटर साइकिल को बरामद कर जेल भेज दिया है। वही एक अभियुक्त अभी फरार है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगी है। वही मौके पर पुलिस को बोरी मे हइब्रिड बैगन भी मिला था। सूचना पर एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था और टीमें गठित कर घटना का जल्द खुलासा के निर्देश दिए थे। सीओ सुशील कुमार दुबे ने बैंगन को आधार बनाते हुए जांच शुरू की। और कानपुर जनपद के महाराजपुर थाने के हाथी गाँव से शिवराम, जयराम पुत्रगण ननकाऊ व अविनेश पुत्र शिवराम को गिरफ्तार कर कल्यानपुर लाई। उनकी निशानदेही पर खजुहा के एक कुएं से मृतका का सिर व हाथ भी बरामद किया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांका व मोटरसाइकल भी बरामद किया। सीओ ने बताया कि ननकाऊ के चार पुत्र थे। जिसमे मृतका के पति दयाराम की मौत वर्ष 2015 में बीमारी के चलते हो गई थी। तब से वह परिवार से अलग रहकर कपड़े की सिलाई कर अपना भरण पोषण कर रही थी वह निःसंतान थी। कुछ दिन पूर्व ससुर ने अपनी पूरी जमीन तीनों पुत्रों के नाम कर दी थी। जानकारी होने पर मृतका ने आपत्ति दाखिल किया था। जमीन के लालच में महिला के तीनों जेठ व एक भतीजे ने पहले घर में गला दबाकर हत्या किया इसके बाद मोटर साइकिल से शव लेकर कोरसम नहर पटरी के पास पहचान मिटने के लिए सर को अलग कर दिया। और हाथों में नाम लिखा होने पर दोनो हाथ भी काट दिए सिर व हाथ खजुहा के एक कुएं में फेंक दिया। जिनको बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल सियाराम अभी फरार है। जिसको गिरफ्तार करने को टीमें लगी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

अज्ञात महिला के सिर कटे शव की हुई शिनाख्त, जमीन के लालच में जेठ व भतीजे ने की थी महिला दर्दनाक हत्या
