उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प से बाइक में पेट्रोल भराकर निकल रहे बाइक सवार को स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। स्कार्पियो की टक्कर से दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के राधा नगर मोहल्ला निवासी नीरज गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गुता व राकेश कुमार गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र तुषार कुमार गुप्ता दोनों बाइक पर सवार होकर राधा नगर में स्थित पेट्रोल पम्प पर बाइक में पेट्रोल भरने गए थे। बाइक में पेट्रोल भराने के बाद जब बाहर निकल रहे थे तभी तेज रफ्तार से आई चार पहिया UP 71 AX 0011 स्कार्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।

स्कार्पियो की टक्कर से दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने वाहन से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

