उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कस्बे के किशनपुर रोड ओवर ब्रिज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप कोल्ड स्टोर परिसर में तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर आध्यात्मिक सत्संग समारोह का आयोजन सद्गुरु श्री निष्पक्ष देव तपस्वी साहेब एवं सन्त श्री सुखस्वरूप साहेब उर्फ राजा साहेब कबीर आश्रम बैरी चकबसवा की स्मृति में 30 वां कार्यक्रम सन्त श्री शंकरदास के नेतृत्व में किया जा रहा है। खागा कस्बे के में तीन दिवसीय सद्गुरु कबीर आध्यात्मिक सत्संग समारोह का आयोजन करते हुए सन्त श्री शंकरदास ने कबीर मानव विकास के प्रकाश स्तंभ पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों से एक भेट दौरान बताया कि मानव एकता ही अनूठा संगम है। उनके जीवन का हर पार्श्व अपने में सम्पूर्ण और ज्योतिर्मय है। और उनके दृष्टि में पवित्र भावना से किया गया हर कर्म पूजा है। उनका संदेश है तन से कम पारायण होना किंतु मन से आत्म पारायण उनकी ओनियो मानव मात्र को निष्पक्षता पूर्वक सत्य को समझने एवं आचारित करने को प्रेरित करती है क्षमता पूर्वक जीवन जीते हुए आत्मलिन होने को जिनका फल परमानंद और परम शांति हैं अतः सदगुरु कबीर के विचारों के प्रचार प्रसार के उद्देश्य को लेकर कस्बे के किशनपुर रोड ओवर ब्रिज स्थित बैंक आफ बडौदा के समीप कोल्ड स्टोर परिसर में 15 नवंबर 2023 दिन बुधवार से 17 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार तक सत्संग का कार्य का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें कबीर पार्क संस्थान प्रयागराज के श्रद्धा या सद्गुरु श्री धर्मेंद्र सब अपनी संत मंडली सहित कबीर पारख संस्थान प्रयागराज से एवं श्रद्धेय आचार्य प्रेम साहब कबीर जागू आश्रम वाराणसी एवं अन्य संत गुरु जन दूर-दूर से पधार रहे हैं। और इन्होंने बताया कि भजन गायक कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बीजक पाठ व भजन एवं प्रवचन प्रतिदिन स्वयं 4 बजे से रात 8 बजे तक भजन एवं प्रवचन प्रतिदिन चलता रहेगा। तथा इन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का संचालन संत ज्ञान साहब कबीर आश्रम सैनी कौशांबी ,संत श्री विचार साहब कबीर आश्रम चकबसवा फतेहपुर ,संत श्री रविंद्र साहब कबीर आश्रम नंदपुर फतेहपुर, संत श्री गुरु चरण साहब कबीर आश्रम सैनी कौशांबी, संत श्री उत्तम साहब कबीर आश्रम नंदपुर फतेहपुर द्वारा भजन गायक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

