उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के शाहपीरपुर चार दिन पूर्व खेत में पानी लगाने को लेकर 60 वर्षीय वृद्ध को गांव के ही पांच लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी शुक्रवार की शाम कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बताते चलें कि शाहपीरपुर गांव निवासी स्व. मखदूम का पुत्र राम आसरे विगत सात नवंबर को अपने खेत में पानी लगा रहा था। तभी गांव के ही पांच लोग आ धमके। पानी लगाने को लेकर गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच वृद्ध को पांचो ने बुरी तरह लाठी-डंडों से पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे सदर अस्पताल लाये। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया था। दो दिन इलाज के बाद घर वापस ले आये। कल शाम अचानक हालत बिगड़ जाने पर कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share