उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के दुर्गागंज गांव के मोड़ के समीप दो बाइको की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी श्याम का 22 वर्षीय पुत्र संदीप अपने साथी बलजीत पुत्र किशोरी के साथ बाइक पर सवार होकर औंग कस्बा आया था। वापस गांव जाते समय जब वह दुर्गागंज मोड़ के पास पहुंचा तभी इसी थाने के दुर्गागंज गांव निवासी शिव कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार बाइक लेकर आ रहा था तभी दोनों में भिड़ंत हो गई।

जिससे संदीप की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं अरूण गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

उधर घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

