उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग रेलवे स्टेशन के खदरा गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के थाना रनिया गांव खटगा खूंटी वेलकंठ निवासी मंगल का पुत्र रोहित दिल्ली में नौकरी करता है।

बताते हैं कि आज वह दिल्ली से झारखंड जा रहा था। तभी औंग थाना क्षेत्र के खदरा गांव के समीप अचानक चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर आरपीएफ के जवानों ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

