उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर तहसील, बिंदकी तहसील, खागा तहसील एवं विकास खंड हसवा , बिलंदा, थारियावं, एकारी, सेमरी, फरीदपुर, भभैचा,कस्बा सहित दर्जनों ग्राम ग्राम सभाओं में दीपोत्सव के अंतिम पर्व के भैया दूज के शुभ अवसर बड़ी धूमधाम से बहनों और भाईयों ने मनाया । भैया दूज के अवसर पर क्षेत्र के कस्बों और बाजारों एवं ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों में मिष्ठान की दुकानों में रौनक नज़र आई। बाजारों में खील, बताशा व नारियल की जमकर खरीदारी हुई। रविवार के दिन से शुरु हुआ पंच दिवसीय दीपोंत्सव पर्व बुधवार को भैयादूज के बाद सम्पन हुआ।

भैयादूज पर बहनों ने भाईयों की सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा। कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही। बहनों ने अपने भाइयों के लिए मिठाई, गोला आदि की खरीदारी की। भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे। बहनों ने अपने भाइयों को रोली, चावल से तिलक किया, आरती उतारी और मिठाई खिलाई। साथ ही भाइयों की सुख, समृद्धि और लंबी उम्र की कामना किया गया। भाइयों ने भी बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए तथा रक्षा का संकल्प लिया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

