उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा में 14 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली खागा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ऑपेरशन सवेरा अंतर्गत पंजीकृत बुजुर्गों से मुलाकात कर मिष्ठान वितरित करते हुए उनका हालचाल पूंछकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए थारियावं थाने की हसवा चौकी क्षेत्र के बिलंदा नेशनल हाईवे के किनारे दो दर्जन अधिक गरीब झोपडी़ डाल कर निवास कर रहे है। गरीबों की झोपड़ी में थारियावं सीओ,थाना प्रभारी एवं हसवा चौकी इंचार्ज की तरफ से हर वर्ष भांति इस वर्ष भी नवंबर माह में दीपावली के दिन प्रत्येक झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को मोमबत्ती एवं मिठाई और लाई पट्टी वितरण किया जाता है। मिठाई पाने वाले झोपड़ी के लोगों के आंखों में खुशियों झलक आती है। दीपावली के शुभ अवसर पर हसवा पुलिस प्रभारी विकास सिंह ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ दो दर्जन से अधिक झोपड़ी में रहने वाले परिवार को मिष्ठान वितरण किया गया।

हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह ने गरीब महिलाओं से कहा कि हम लोग अपने अपने घरों में माँ और पिता और भाई बहनों के साथ दीपावली नहीं मना पाते हैं। लेकिन जब हम लोग आप लोगो के बीच लाई मिठाई घर-घर बांटते हैं। तो ऐसा लगता है कि घर के लोगों के साथ दीपावली मना रहे। झोपड़ी में रहने वाले महिलाओं ने आशीर्वाद देते कहा कि पुलिस विभाग में तैनात सिपाही हमारे लिए सुरक्षा के भगवान की तरह होते। महिलाओं आंखों में आंसू बहते रहें। हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह द्वारा चलाए गए इस मानवता के नेक कार्य की लोगों ने जमकर तारीफ की वहीं गरीब बुजुर्गों ने पुलिस विभाग की खुब प्रशंसा किया। वही हसवा चौकी प्रभारी ने बताया कि ऐसे गरीब व असहाय लोगों के लिए हमारा पुलिस प्रशासन हमेशा मदद् करता रहता है। इस मौके पर प्रमुख रूप हसवा चौकी इंचार्ज विकास सिंह, राम उजागर मिश्रा , नगेन्द्र सिंह संदीप कुमार, सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share