उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलरहा के समीप बुधवार की दोपहर ई-रिक्शा में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे 38 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग गांव निवासी राजाराम तिवारी का पुत्र राजेश तिवारी ई-रिक्शा में बैठकर निमंत्रण में दावतपुर गांव जा रहा था। जैसे ही ई-रिक्शा बेलरहा गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया।

उधर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल के भाई मुकेश तिवारी ने बताया कि आदमपुर गांव निवासी संजय पुत्र निक्की लाल ट्रक चालक है। जिसने ई-रिक्शे में टक्कर मारी है।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share