उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम सातों धरमपुर में संदिग्ध अवस्था में लगभग 53 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। वहीं चचेरे भाई ने पत्नी पर हत्या का शक जाहिर किया है। जानकारी के अनुसार सातों धरमपुर गांव निवासी स्व. राज बहादुर का पुत्र क्षत्रपाल पासवान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चचेरे भाई सुरेंद्र ने बताया कि उसके भाई ने चार शादियां की थी। जिसमें पहली पत्नी सुनीता कुछ सालों बाद उसे छोड़कर चली गई। उसके बाद बीना से शादी की। कुछ महीनों बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने मोना के साथ शादी किया।

लेकिन उसकी भी मौत हो गई। बाद में उसने 30 वर्षीय सीमा से शादी की। उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व भाई ने साढ़े चार लाख का खेत बेंचा था। जिसका पैसा सीमा के पास था। तबियत खराब हो जाने पर वह उसे अपने मायके छतरपुर ले गई। रात नौ बजे गांव पहुंचकर सूचना दिया कि क्षत्रपाल की मौत हो गई। उसने मृतक की पत्नी सीमा पर हत्या का शक जाहिर किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share