उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला में शुक्रवार की सुबह करंट की चपेट में आ जाने से शटरिंग मालिक समेत दो युवतियां झुलस गईं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर कला गांव निवासी अताउल्ला के घर का निर्माण हो रहा था। बताते हैं कि जिसमें शटरिंग मालिक रामचंद्र पुत्र धर्मपाल छत डालने के लिए शटरिंग लगा रहा था। इसी बीच तार लगाते समय वह एवं अताउल्ला की 18 वर्षीय पुत्री नाजनी व शाहिद की 30 वर्षीय पत्नी हुस्न बानो करंट की चपेट में आकर झुलस गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

