उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराध नियंत्रण व अभियान रोकथाम जुर्मजरायम तलास वांछित अपराधी के अन्तर्गत सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कौशांबी बाडर से दावतमई कसार गांव के समीप से भारी मात्रा में अवैध गांजा, मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत अफोई कौशांबी बाडर के दावतमई कसार गांव के समीप से गांव पचनेही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा निवासी परशुराम उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र शिव बरन सिंह को 5किलो250 ग्राम अवैध गांजा, मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। और मुकदमा अपराध संख्या 203 /2023 की धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।वही थानाध्यक्ष राजेंद्र तिपाठी ने बताया कि उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव,सूर्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल शिवम यादव,वेद प्रकाश यादव आदि टीम के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है। और इन्होंने बताया कि तलासी दौरान अभियुक्त के पास से गांजा बरामद होने पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
नोट :- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
